Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को किए पुरा महादेव मंदिर के दर्शन

Must read

  • जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बागपत। श्रावण मास की शिवरात्रि पर जनपद बागपत में पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज निरीक्षण किया और श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जिलाधिकारी ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जिलाधिकारी ने कहा सभी सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रहे और साफ-सफाई रहनी चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट मोड में रहे और आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य उपचार दे।
जिलाधिकारी ने मंदिर कमेटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा ब्रैकेटिंग मजबूत तरीके से लगी होनी चाहिए और श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र, मंदिर कमेटी मुख्य पुजारी ,मंदिर कमेटी अध्यक्ष सहित आदि लोग उपस्थित रहे।