Sunday, January 26, 2025

बाबा बालेश्वर नाथ समेत शहर के अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचे शिवभक्त

Must read

बलिया। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी, मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर बेलपत्र, भांग, धतूरा शिवलिंग पर चढ़ाया तथा परिवार में सुख शांति के लिए प्रार्थना की। सभी मंदिरों में आस्‍था का एक अलग ही नजारा दिखा। 2 साल बाद शिव भक्तों को बाबा पर अभिषेक करने का सौभाग्य मिल रहा है। बलिया स्थित ऐतिहासिक महत्व के मंदिर बाबा बालेश्वर नाथ में सावन के पहले सोमवार को शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह तीन बजे से ही भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतारों में लग गये।
कड़ी सुरक्षा के बीच किया जा रहा जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी मंदिरों पर तैनात की गई थी। आपको बता दें कि सावन के पहले सोमवार को सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही, भगवान शंकर का जल अभिषेक करने के बाद आरती की गई व परिवार में सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी गई।