दस्तक अभियान के अंतर्गत किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

0
225

परीक्षितगढ़। परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम एत्मादपुर श्री संस्कृत इंटर कॉलेज परिसर में सुभारती मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा अध्यापकों-अध्यापिका,छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। कॉलेज प्रधानाचार्या बीना ने बताया कि गुरुवार को सुभारती मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राहुल बंसल, डॉक्टर अमनदीप कौर, परास्नातक छात्रा व मौहम्मद फरहद एमएसडब्ल्यू ने विद्यालय में उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे दस्तक अभियान जो कि 1 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक चलेगा। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों व अभिभावकों को कोविड-19,दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here