Friday, January 24, 2025

वर्ल्ड फ्रेंडशिप फाउंडेशन ने समाजसेवी उमेश शर्मा को गोल्डन जुबली अवार्ड-2021 से सम्मानित किया

Must read

बागपत: खेकड़ा नगर के समाजसेवी उमेश शर्मा को वर्ल्ड फ्रेंडशिप फाउंडेशन संस्था द्वारा बांग्लादेश के ढाका में आयोजित एक समारोह में पर्यावरण एवं नदियों के लिए विशेष कार्य करने पर गोल्डन जुबली अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। बताते चलें कि कोरोना पाबंदियों के कारण ढाका बागलादेश में आयोजित समारोह में उमेश शर्मा नहीं पहुंच पाए थे। जिसके चलते विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्हें वह सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी ढाका बांग्लादेश से संस्था द्वारा भेजी गई जो मंगलवार को प्राप्त हुई ।
जिलाधिकारी बागपत डा.राजकमल यादव ने उमेश शर्मा से कार्यालय में भेंट कर बधाई एवंशुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी डा.राजकमल यादव ने बधाई देते हुए कहा कि उमेश शर्मा ने जनपद के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इसके लिए वह और उनके सभी साथी बधाई के पात्र हैं। वह इसी तरह पर्यावरण और नदियों के लिए कार्य करते रहें, जहां कहीं भी हमारी आवश्यकता होगी उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। जैसे ही नगर क्षेत्र में यह खबर फैली उन्हें बधाई देने के लिये गणमान्य लोग उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दी।