बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार प्रदेश के हर स्कूल व कॉलेज में एनसीसी प्रशिक्षण देने की योजना बनाई जा रही है जिसकी जानकारी एनसीसी एडीजी मेजर जनरल संजय पूरी द्वारा दी गई है। इसी संबंध में मंगलवार को बागपत के 19 वर्षीय अमन कुमार ने भी एक ट्वीट के माध्यम से जनपद के सभी युवाओं के नामांकन और युवा संबंधी सभी सरकारी विभागों द्वारा जनपद के सभी स्कूल-कॉलेज में युवाओं की रुचि से संबंधित क्लब बनाए जाने का सुझाव दिया है जिसमें जिलाधिकारी बागपत, सांसद सत्यपाल सिंह सहित विभिन्न अधिकारियों, विभागों और जनप्रतिनिधियों को टैग किया गया है। अमन पहले भी जनपद में एक पब्लिक लाइब्रेरी बनाने और जनपद के सभी विभागों द्वारा अपनी योजनाओं को उनके अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों तक समय से पहुंचने संबंधी ट्वीट कर चुके है।
अमन ने वार्ता में बताया कि जनपद में 14 से 29 वर्ष की आयु के अंतर्गत आने वाले 5 लाख से ज्यादा युवा है जो खेल, स्वरोजगार, सामाजिक बदलाव सहित विभिन्न विषयों में रुचि रखते है। अगर इन युवाओं को संगठित कर इनसे एक समन्वय स्थापित किया जाए तो यही युवा जनपद के विकास में एक सराहनीय योगदान देकर एक मिसाल कायम करने का जज्बा रखते है। लेकिन युवाओं के असंगठित होने से उनकी असामाजिक और अपराधिक कार्यों में भागेदारी बढ़ रही है जो जनपद के विकास के लिए भी एक चिंता का विषय है। अगर युवाओं से संवाद कर उनकी जरूरतों को समझा जाए तो वहीं युवा देश का अंतरराष्ट्रीय पटल पर नाम रोशन कर सकते है जो पूरे राष्ट्र-समाज के लिए एक गर्व की बात होगी।
वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही एक दस सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल बागपत के युवाओं के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु एक कार्ययोजना बना उसको जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखेगा। साथ ही जनसंख्या दिवस पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि जो बढ़ती जनसंख्या अभी वर्तमान में राष्ट्र की सबसे प्रमुख समस्याओं में से एक है, उसका पूर्ण निवारण राष्ट्र की उस जनसंख्या का विकास करना और उसमे देशभक्ति की अलख जगाना है। अगर किसी भी राष्ट्र की जनता अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अपने कार्यों को ईमानदारी से करे तो वो देश, विकासशील से विकसित देशों की श्रेणी में आकर पूरी दुनिया के लिए पथ प्रदर्शक बन की क्षमता रखता है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved