बलिया। सावन माह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर आज बालेश्वर मंदिर पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर के सभी मंदिरों का भ्रमण कर बालेश्वर मंदिर आकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारी मात्रा में पीएसी, पुलिस बल, महिला कांस्टेबल और सिविल ड्रेस में भी महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। अनेकों सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, उसके लिए कैमरा कंट्रोल रूम भी बनाया गए हैं। उस पर भी निगरानी रखी जाएगी। निगरानी में होगें समस्त दर्शनार्थी। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जनपद के लोगों से अपील कि सावन माह को देखते हुए आप सभी लोगों किस भी अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें। ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम संबंधित पुलिस चौकी को सूचना दे। अफवाह फैलाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस भ्रमण कार्यक्रम में सिटी इंचार्च प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, सतनी सराय चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव भी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved