बिजनौर। भारत सरकार के आदेशों-निर्देशानुसार आगामी बाढ़ से पूर्व तैयारी हेतु राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन कराया गया। जिसके अंतर्गत जनपद बिजनौर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिलाधिकारी जनपद बिजनौर एवं पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर के दिशा-निर्देशन मे जनपद की पाँचो तहसीलों में चिन्हित स्थलों पर अजय कुमार शर्मा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जनपद बिजनौर के नेतृत्व में समस्त प्रभारी अग्निशमन केंद्रों के द्वारा फायर सर्विस की कुशल टीम तैयार कर, राहत बचाव एवं स्वास्थ्य विभाग इत्यादि के साथ संयुक्त मॉक एक्सरसाइज का आयोजन अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में कराया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved