Friday, January 24, 2025

त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में कानून व्यवस्था कायम करने के लिए डीआईजी व एसपी ने किया निरीक्षण

Must read

नजीबाबाद। शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद व दिनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर द्वारा कावड़ यात्रा, ईद-उल-अजहा व आगामी पर्व/त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद की कानून-शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत मोटा महादेव पुलिस चौकी पर उत्तराखण्ड राज्य व जनपद बिजनौर के पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आगामी कांवड यात्रा व अन्य त्यौहारों को लेकर पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा पुलिसबल को कावड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ब्रीफ किया गया। महोदय द्वारा क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर जनपद के सांप्रदायिक सौहार्द तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक/प्रतिकूल टिप्पणी न करने की भी अपील की गयी।