Monday, January 27, 2025

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह

Must read

हापुड़। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरंभ जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। समारोह में जिलाधिकारी ने शिक्षकों व शिक्षिकाओं जनपद स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हो चुका है। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों को इतना सुंदर बनाया गया है यह बहुत बड़ी प्राप्ति है। हमारे जनपद के प्राथमिक विद्यालय बालक व बालिकाओं को गुणवत्ता युक्त शिक्षा दे रहे हैं। जनपद के ग्रामों के प्रधानों ने भी कायाकल्प अभियान में हिस्सा लेकर स्कूलों को सुंदर बनाया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिलाधिकारी ने शिक्षक व शिक्षिकाओं से कहा कि हीरे को तराशना शिक्षक का कार्य है इस कार्य को आगे बढ़ाते रहें। बच्चों को शिक्षा के कार्य हेतु प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि इस समारोह में आए हुए प्रधानों से मेरा अनुरोध है कि स्कूलों के लिए और बेहतर कार्य करें। बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए बेटियां घर की शान है, हमारा मान है, इसलिए उनको अच्छी शिक्षा दिलाने में कोताही न बरती जाए। इस समारोह में जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों प्रधानों, अधिकारियों, बैंक के प्रतिनिधियों तथा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी , स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।