Tuesday, April 23, 2024

चिकित्सा के क्षेत्र में सुभारती ग्रुप का अग्रणीय योगदान: राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • सुभारती डेन्टल कॉलिज में सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर का हुआ उद्घाटन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के डेन्टल कॉलेज में सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन राज्यसभा के सांसद डा.लक्ष्मीकान्त वाजपेयी द्वारा किया गया। राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी के डेन्टल कॉलेज पहुंचने पर सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने उनका स्वागत किया।
सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण, डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव के साथ फीटा काट कर किया।
डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी को लैब की तकनीक एवं उपकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उपकरण के आने से दांत के मरीजो में कैप लगाने की प्रक्रिया सिर्फ 1.5 से 2.0 घण्टे में पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि कैप लगने में पहले कई दिनों का समय लगता था, साथ ही मुख की नाप लेने जैसे जटिल प्रक्रिया से मरीज व डाक्टर दोनो को छुटकारा मिलेगा।
सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि सुभारती ग्रुप शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के भाव से देश उत्थान के कार्य कर रहा है। उन्होंने सीएडी, सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर के उदघाटन पर डेन्टल कॉलिज के शिक्षकों को बधाई देते हुए सभी के कार्यो की सराहना की।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकान्त वाजपेयी ने कहा कि सुभारती ग्रुप हमेशा सेवा भाव से राष्ट्रहित में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि लैब की आधुनिक मशीनों द्वारा मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सीएडी-सीएएम लैब एवं रिसर्च सेन्टर द्वारा दंत चिकित्सा एवं उपचार को सर्वसुलभ बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने डेन्टल कॉलेज सहित सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण को बधाई देते हुए हर्ष प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा.अभिनव शर्मा ने डेन्टल कॉलिज के योगदान एवं उपलब्धियों से सभी को रूबरू कराया।
प्रोस्थोडोंटिक्स विभागाध्यक्षा डा.रोमा गोस्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौड़ा, डेंस्प्लाई के अश्विनि, शोभित एवं प्रियंका सहित डेन्टल कॉलिज के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest News