मेरठ। वाराणसी, उत्तर प्रदेश में आयोजित किये जा रहे 3 दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने पीएम मोदी के संबोधन को लाइव सुुना।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 को लागू करने में रणनीतियों, सफलता की कहानियों और सर्वाेत्तम प्रथाओं पर अंतर्दृष्टि साझा करने के लिये प्रमुख भारतीय उच्च शिक्षण संस्थानों को चर्चा, विचार-विमर्श और विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिये 3 दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। अखिल भारतीय शिक्षा समागम के प्रथम दिन पीएम मोदी के संबोधन को सुुनने के लिये आईआईएमटी विश्वविद्यालय में खास तैयारियां की गयीं थीं। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार डा.निखिल रस्तोगी के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं ने पीएम के विचारों को सुना और प्रेरणा ली।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved