बागपत। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकला में प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व सभी शिक्षकों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और सभी को उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया।
इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक ब्रिजेश कुमार शर्मा ने कहा की पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष योगदान है। पेड़-पौधे कार्बनडाइ ऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं और उसके बदले में हमें ऑक्सीजन गैस देते हैं, जो मानव के लिए जीवनदायिनी है। इसके बिना मानव के अस्तित्व की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके अलावा पेड़-पौधों से हमें फल, फूल, ईंधन व औषधि की प्राप्ति भी होती है। इसलिए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह पेड़-पौधों का अपने पुत्रों के समान पालन पोषण करें और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस मौके पर रामकिशोर शर्मा, परविंद्र कुमार, इंदु शर्मा, दीपा जैन, शिवानी धामा, अल्पना शर्मा, पवित्रा चौधरी, रितिका, छवि शर्मा, ओमबीरी आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved