टारगेटबॉल खिलाड़ियों ने किया आईआईएमटी विश्वविद्यालय का नाम रोशन

0
227
खिलाड़ियों को बधाई देते आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.सतीश बंसल।

मेरठ। हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में आयोजित हुई टारगेटबॉल खेल की जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के तीन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश राज्य की टारगेटबॉल टीम की तरफ से सहभागिता की। 25 जून से 30 जून तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में संपूर्ण देश के 21 राज्यों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया।
जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आईआईएमटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ी आर्यन पवार, आदित्य मकोरवाल व शगुन चौधरी ने अपना शानदार प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश राज्य की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई। इससे पूर्व आर्यन पवार, शगुन चौधरी, हर्ष पवार व प्रेक्षा ने उत्तर प्रदेश जिले के मथुरा जिले में आयोजित टारगेटबॉल सीनियर फेडरेशन कप में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
यह उपलब्धि खिलाड़ियों ने आईआईएमटी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत डॉक्टर सोनू शर्मा के मार्गदर्शन में हासिल की। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डा. मयंक अग्रवाल, कुलपति डा.दीपा शर्मा, प्रति कुलपति डा.सतीश बंसल, विभाग प्रमुख डॉक्टर वैभव राणा, खेल अधिकारी अर्चना शर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here