- कोरोना जैसे वैश्विक स्वास्थ्य संकट मे चिकित्सको ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनको क्यूं “भगवान के बराबर दर्जा” दिया जाता है: डा.सुधीर गिरि
मेरठ। शुक्रवार को चिकित्सक दिवस (डॉक्टर्स डे-1 जुलाई) को वेंक्टेश्वरा संस्थान मेरठ एवं विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के विरूद्ध दिन-रात मानवता की सेवा में लगे 250 से अधिक चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हॉस्पिटल के मुख्य परिसर में चिकित्सको को देश सेवा एवं मानव स्वास्थय सेवा की शपथ दिलाकर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
वेंक्टेश्वरा के डा.सी.वी.रमन सभागार में आयोजित “चिकित्सक सम्मान समारोह” का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी, कुलपति डा.पी.के.भारती एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन.के.कालिया, डीन डा.संजीव भट् ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद लगातार दिन रात कोरोना एवं अन्य जानलेवा बिमारियों के विरूद्ध अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद 250 से अधिक चिकित्सको को स्मृति चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतिकुलाधिपति डा.राजीव त्यागी एवं डीन संजीव भट् ने उपस्थित चिकित्सकों को समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाते हुए मानव स्वास्थ्य को लेकर उनके योगदान को अतुल्यनीय बताया।
“चिकित्सक सम्मान समारोह” को सम्बोधित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने कहा कि हजारों आपदाओ एवं वैश्विक स्वास्थय संकटो समेत कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ अपनी जान की परवाह किये बिना दिन-रात डयूटी करने वाले डॉक्टर्स ने यह सही साबित कर दिखाया कि आखिर क्यूं उन्हे “भगवान का दर्जा” दिया जाता है। प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने बताया कि आगामी 29 सितम्बर (विश्व हृदय दिवस) पर भगवान जैसा दिल रखने वाले देश के दूसरे हॉस्पिटल्स के चिकित्सको को भी वेंक्टेश्वरा अपने मंच से सम्मानित करेगा।
इस अवसर पर कुलपति डा.पी.के.भारती, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डे, डा.ईकराम ईलाही, डा.अतुल वर्मा, डा.ए.एस. ठाकुर, डा.रजनी अग्रवाल, डा.दीपक अग्रवाल, डा.प्रियंका, डा.सुभाष मिश्रा, डा.शिवम अग्रवाल, डा.मोनिका देशववाल, डा.राजीव रंजन, डा.रोहन त्यागी, मेरठ परिसर से डा.प्रभात श्रीवास्तव, डा.प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, अरूण कुमार, मिडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।