भगवान का स्वरूप होते हैं चिकित्सक: रवीश कुमार

0
276
माधव सरस्वती विद्या मंदिर में चिकित्सक का सम्मान करते अध्यापक

बागपत। माधव सरस्वती विद्या मंदिर सुभानपुर में शुक्रवार को डॉक्टर्स-डे मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकों ने डॉक्टरों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रवीश कुमार ने कहा कि चिकित्सक भगवान का स्वरूप होते हैं, जो मानव जीवन की रक्षा के लिए कार्य करते हैं। उन्होने कहा कि कोरोना काल में भी चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों के जीवन को बचाने के लिए भरपूर मेहनत की, इसको लेकर वे उन्हें सैल्यूट करते हैं। कहा कि चिकित्सकों का सम्मान वास्तव में हम सब के लिए गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने चिकित्सक डा.अजय को स्वामी विवेकानंद का चित्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रीति, नीरू, ममता, सुदेश, प्रेम, अविनाश, अंकित, नेहा, दीपशिखा, शुभम, दिव्या कौशिक, परमजीत, शुभांगी आदि समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here