Tuesday, April 23, 2024

ग्राम पंचायतों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज

Must read

भगवान महावीर स्वामी जयंती पर श्रद्धालुओं ने विधान में की भगवान की पूजा अर्चना

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर रविवार को बरनावा के चंद्र प्रभू दिगम्बर जैन मंदिर में विधान का आयोजन कर श्रद्धालुओ...

जयंत चौधरी के रोड शो का बरनावा बिनौली में ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी ने रविवार को विजय के शक्ति रथ पर सवार होकर...

शराब तस्कर पर बिनौली पुलिस की बड़ी करवाई

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बिनौली:थाना बिनौली के शेखपुरा वन्य क्षेत्र में काफी समय से अवैध शराब बेचने का कार्य कर रहे एक शराब तस्कर को...

आयुक्त व आई जी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ब्यूरो चीफ, विकास बड़गुर्जर बागपत-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा...
  • सभी विभागों ने जोखिम कम करने के लिए लगाई ताकत

हापुड़। जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का आगाज शुक्रवार से हो गया। इस अभियान में पंचायती राज विभाग व स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों ने प्रतिबद्धता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की है। सभी का सामूहिक प्रयास है कि संचारी रोगों की चपेट में लोग न आने पाएं, जोखिम कम से कम हो। ग्राम पंचायतों में इस अभियान के नोडल ग्राम प्रधान हैं। अभियान 31जुलाई तक चलेगा। जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सभी विभागों को अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में चार विकास खंड और 273 ग्राम पंचायतें हैं। पंचायती राज विभाग की मुख्य भूमिका बेहतर साफ-सफाई करना है। सफाई के साथ-साथ ग्रामीणों को पेयजल के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। इस मौसम में पेयजल के दूषित होने की संभावना बढ़ जाती है। जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभातफेरी निकाली गई। इसमें स्कूल के बच्चों समेत अन्य लोगों ने शिरकत की।
स्वास्थ्य विभाग की टीम इस अभियान को लेकर विशेष मुखर रही। ग्राम पंचायत सालेपुर कोटला में स्वंय जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी एस.कुमार, यूनिसेफ के फिरोज खान आदि ने लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। जिला मलेरिया अधिकारी ने लोगों को बताया कि कैसे लार्वा की पहचान करनी है और मिलने पर उसे नष्ट करना है। अभियान की प्रतिदिन निगरानी स्वास्थ्य विभाग व पंचायती राज विभाग की ओर से की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत व ग्राम पंचायत सचिव को हिदायत दी है कि अभियान में किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिए।

Latest News