Saturday, January 25, 2025

एनआईसी में देखा गया लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

Must read

मेरठ। मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना इत्यादि के अंतर्गत एमएसएमई इकाइयों, व्यावसायिक इकाइयों, कृषको एवं समाज के पिछडे वर्गों को आर्थिक सहायता तथा रोजगार प्रदान करने हेतु वृहद ऋण मेला के अंतर्गत हस्तशिल्पियों, कारीगरो एवं छोटे उद्यमियों को ऋण वितरण तथा वर्ष 2022-23 की वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में देखा गया।
कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में अध्यक्ष/राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ संजीव गोयल सिक्का की गरिमामयी उपस्थिति में जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अर्चना गर्ग को रु0 90.00 लाख, दिनेश आर्य को रु0 25.00 लाख (ओडीओपी योजना), सीमा बजाज को रु0 10.00 लाख, पूजा नारंग को रु0 15.00 लाख (पीएमईजीपी), गौतम ऋषि को रु0 7.00 लाख, नेहा बत्रा को रु0 5.00 लाख (एमवाईएसवाई) तथा प्रशान्त कौशिक को रु0 3.00 लाख (प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) के अन्तर्गत ऋण वितरण का चैक वितरित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, उपायुक्त उद्योग वी.के कौशल, एलडीएम एस.के.मजूमदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।