उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ की जनपदीय कार्यकारिणी की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई

0
440

मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मेरठ की जनपदीय कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक रविवार को राम सहाय इंटर कॉलेज, गढ़ रोड, मेरठ में जनपद अध्यक्ष राजवीर सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार शर्मा ने किया। बैठक में संगठन की सदस्यता अभियान की समीक्षा ,शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श, संगठन की एकजुटता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं कार्य योजना निर्धारित की गई। इसके साथ ही अयोध्या में संपन्न हुए प्रांतीय चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय से जिला कार्यकारिणी को अवगत कराया गया। बैठक को प्रमुख रूप से डा.उमेश त्यागी प्रांतीय उपाध्यक्ष, सुशील कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद, वरिष्ठ शिक्षक नेता नित्यानंद शर्मा, डा.प्रेम कुमार शर्मा, अरुण पाल आत्रेय, प्रांतीय मंत्री, शिक्षक एकता समिति के सदस्य मीनाक्षी दबथुआ, ओमवीर सिंह नागर, मंडलीय मंत्री विजेंद्र ध्यानी आदि ने संबोधित किया ।
बैठक में चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधकों द्वारा प्रधानाचार्य और शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है जिसके विरुद्ध शीघ्र ही एक आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा। प्रधानाचार्य और शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों के निराकरण के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी जानबूझकर शिथिलता बरतने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। जिसके लिए भी अतिशीघ्र शिक्षा अधिकारियों से प्रकरणों के नियमानुसार निराकरण की मांग की जाएगी। समय से उचित कार्यवाही न होने की स्थिति में संगठन आंदोलनात्मक निर्णय लेने को बाध्य होगा। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बंधित अधिकारी का होगा। यह भी तय किया गया कि सभी शिक्षक साथी पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने अधिकारों के संरक्षण हेतु सजग रहेंगे। जिसके लिए शिक्षक एकता स्थापित करने पर बल दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डा.पी.के.शर्मा, राकेश शर्मा, कर्म सिंह, निर्दोष त्यागी, नीरज चंद्रा, शरद बालियान, डा.धर्मेंद्र कुमार, अनुराग शर्मा, नवीन वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here