Friday, January 24, 2025

स्वतंत्रता संग्राम के संघर्ष की भावपूर्ण प्रस्तुति

Must read

  • लघु नाटिका में कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों को किया रोमांचित

मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर एवं स्वांगशाला अभिनय नाट्य एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान मे एक माह तक अभिनय व व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत “हौसला जीतता ही है” योगेश समदर्शी द्वारा परिकल्पित, लिखित एवं निर्देशित लघु नाटिका जिसकी कथावस्तु अंग्रेजों के विरूद्व 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से 15 अगस्त 1947 स्वतंत्रता प्राप्ति से पूर्व स्वाधीनता आंदोलन से सम्बन्धित घटित घटनाओं पर आधारित है। एक माह के अभ्यास वर्ग की समाप्ति पर डा.मयंक अग्रवाल, अध्यक्ष संस्कार भारती की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से हुआ।
इस अवसर पर डा.सुधाकर आशावादी एवं विशिष्ट अतिथि अरूण वशिष्ठ (व्यापारी नेता) उपस्थित रहे। तद्उपरान्त अभ्यासित लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया।
हेमन्त गोयल, आदित्य, सुधीर, अनुपम, हितार्थ शर्मा, उज्जवल सिंह, सिमरन, यथार्थ शर्मा, दिव्यांश शर्मा के अभिनय ने सबको प्रभावित किया। संगीत निर्देशन अनिल शर्मा ने, निर्देशन जितेन्द्र राज प्रकाश ने एवं मेकअप सैम विलियम्स का रहा। भारत भूषण शर्मा एवं अनिल शर्मा आयोजक रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.दिशा दिनेश ने किया। इस अवसर पर अभ्यर्थियों को सम्मान पदक व प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम के अन्त में भारत भूषण शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।