Sunday, January 26, 2025

ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था ने डिवाइडर पर रोपे फलदार पौधे

Must read

मेरठ। ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था द्वारा आयुक्त कार्यालय के निकट बने डिवाइडर पर फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेंद्र नाथ गोस्वामी सिविल जज सीनियर डिविजन ने अमरुद के पौधे लगाए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर में जितने अधिक फलदार पौधे होंगे उतना अधिक ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को खाने के लिए फल की उपलब्धता होगी तथा पशु पक्षियों को फलों के मौसम में भोजन देने का काम यह पौधे करेंगे।
उन्होंने मेरठ की जनता से आने वाली बरसात के मौसम में अधिक से अधिक फलदार पौधे को अपने घर के आस-पास बाजारों में व अन्य क्षेत्रों में लगाने के लिए निवेदन किया। विपुल सिंघल ने बताया कि संस्था द्वारा कचहरी परिसर के आसपास आने वाले पर्यावरण सप्ताह में 500 से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे ।
इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, नवीन अग्रवाल, विपुल सिंघल, आर्यन गोयल , कुशाग्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।