शिवसैनिकों ने फूंका शिंदे का पुतला

0
246

मेरठ। शिवसेना के साथ बगावत करने वाले महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिन्दे का शिवसेना मेरठ इकाई ने जिला प्रमुख संदीप गर्ग के नेतृत्व में छीपी टैंक स्थित चेतन मैडिकल काम्प्लेक्स के सामने जूतों से पीटते हुए, गद्दार एकनाथ शिंदे मुर्दाबाद के नारों के साथ पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि जिस ठाकरे परिवार ने एकनाथ शिंदे को ऑटो चालक से कैबिनेट मंत्री तक पहुंचाया। उस एकनाथ शिंदे ने ठाकरे परिवार से उस वक्त गद्दारी करके छोड़ा जब शिवसेना के पक्ष प्रमुख व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे तीन माह से बीमार थे, उनकी बीमारी का फायदा उठाकर भाजपा से मिलकर गद्दारी करने वाले ऐसे लोगों को महाराष्ट्र व‌ देश के शिवसैनिक माफ नहीं करेंगे। पुतला फूंकने वालों में अवनीश आर्य, प्रदीप सक्सेना, कमल प्रजापति, मनोज शर्मा, दीपक कुमार, राम सिंह यादव, दीपक वैश्य, रविन्द्र ध्यानी, सनी प्रधान, अमित पाल, डा.विनित जैन, नरेश कुमार, आकाश कन्नौजिया, स्वामी सोमदेव महाराज, परवेज, मोहनदेव, यासीन खान, हसनैन, मुकेश शर्मा, अमरनाथ, आर्यन कन्नौजिया, राजीव, दीपक दायमपुर, दिनेश कुमार आदि शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here