अपना दल (एस) के तत्वावधान में मनाई छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जयंती

0
238

आरक्षण के जनक थे छत्रपति शाहूजी महाराज: सुधीर पंवार
मेरठ: अपना दल (एस) के तत्वावधान में रविवार को सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच संदीप चौधरी रहे व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट ने की। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच संदीप चौधरी ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 26 जून 1874 को हुआ था। वह समाज सुधारक थे। वे दलितों और शोषित वर्ग के कष्ट को समझते थे। दलित वर्ग के लिए उन्होंने मुफ्त शिक्षा प्रदान की।
जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज कोल्हापुर के राजा हुए और उन्होंने अपने राज्य में 1902 में सबसे पहले आरक्षण लागू किया। उन्होंने गरीबों के लिए छात्रावास व मुफ्त शिक्षा प्रदान कराई। उन्हें आरक्षण का जनक कहा जाता है। उनकी मृत्यु 10 मई 1922 को हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मंच संदीप चौधरी, जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, वीरेंद्र चौधरी, मुनीश पटेल, मुरारीलाल, दीपा लोधी, बलिचंद पाल, यामीन खान, शिवकुमार खटीक, जहीर अहमद, गौरव पटेल, रविंद्र कुमार, पंकज वर्मा, चतरसैन, पवन वर्मा, गौरव, सनोज कुमार, सुमित ठाकुर, सोमपाल, शान्तनु, अरविंद कुमार, कविता त्यागी, शिल्पी कश्यप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here