मेरठ। गुरुवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा परतापुर में एचडीएफसी बैंक की 12वीं शाखा का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बैंक के उत्कृष्ठ कार्यों की सराहाना की और उन्होने विश्वास जताया कि आने वाले समय में समाज के हर वर्ग चाहे वो व्यापारी हो या कर्मचारी हो या किसान हो बैंक उसको हर संभव बैकिंग सुविधा मुहैया करायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रू0 10 करोड़ के एमएसएमई के लोन बांटे।
इस अवसर पर बैंक के अधिकारीगण अक्षय दीक्षित, सर्कल हैड भूमेश कुमार, कलस्टर हैड मेरठ एवं ब्रांच मैनेजर सचिन गुप्ता उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved