Friday, January 24, 2025

हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में हिंदुत्व की रक्षा पर दिया बल

Must read

बागपत। हिंदू युवा वाहिनी बिनोली ब्लाक की बैठक बरनावा में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संजीव तोमर ने कहा कि आज का समय योगी आदित्यनाथ का है, हिंदुत्व की सदी है। आज हम जितना कार्य हिंदुत्व के लिए कर सकें वह करें। हिंदुत्व की रक्षा के लिए हिंदू युवा वाहिनी सदैव अग्रणी हो कर कार्य कर रही है। सभी युवा अपने क्षेत्रों में निकल कर कार्य करें, जिससे समाज का हर एक व्यक्ति संगठन के बारे में जान सके। मुख्य वक्ता जिला सह प्रभारी आलोक शास्त्री ने कहा की आज समाज की धारणा हिंदुत्व पर कार्य करने की है। हमें केवल जागरूक करना पड़ेगा। शास्त्री ने कहा की आज जो दुष्ट एवं शरारती प्रवृत्ति के लोग चौक चौराहे पर खड़े होकर हमारी माताएं, बहनों को छेड़ते हैं। गंदी- गंदी बातें करते हैं उसके लिए हिंदू युवा वाहिनी सदैव आगे बढ़कर के कार्य करती है और करती रहेगी।
जिला महामंत्री अमित सरोहा ने कहा कि आज हिंदू युवा वाहिनी योगी आदित्यनाथ के मिशन को आगे बढ़ा रही है, इसलिए सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी क्षेत्रों में निकल कर कार्य करें। बैठक की अध्यक्षता बिनौली ब्लॉक प्रभारी अर्पित त्यागी व संचालन ब्लॉक अध्यक्ष अजीत राणा ने किया।
बैठक में पुष्पेंद्र कुमार, अंशुल वेला, देवेंद्र कश्यप, विनोद, संदीप कुमार, शिवपाल, सागर, मोंटी गुर्जर, प्रवीण कुमार, राहुल, मोहित जैन, प्रवीण कुमार, भंवर सिंह, योगेश, कुंदन सिंह, अरुण त्यागी, ईश्वर सिंह, संजय त्यागी, सतेंद्र पवार, धनुष पाल, प्रवीण रूहेला आदि उपस्थित रहे।