Sunday, January 26, 2025

नायब तहसीलदार ने लेखपालों के साथ मीटिंग कर दिए आवश्यक निर्देश

Must read

जानसठ। नायब तहसीलदार डॉक्टर जसविंदर सिंह ने तहसील के समस्त कानूनगो और लेखपाल के साथ क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराने को लेकर मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में अधिकांश ग्राम पंचायत के दर्जनों लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे। नायब तहसीलदार जसविंदर सिंह ने सभी कर्मचारियों को अवैध कब्जे और भूमि विवाद संबंधित तमाम मामलों के निस्तारण के आदेश दिए। उन्होंने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी संपत्तियों पर किसी भी रूप में अवैध कब्जा नहीं रहना चाहिए। ऐसे कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिन मामलों की शिकायत संबंधित अधिकारियों तक पहुंच रही है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। बैठक में बड़ी संख्या में लेखपाल और कानूनगो मौजूद रहे। कुछ लेखपालों ने क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से भी नायब तहसीलदार को अवगत कराया।