Saturday, January 25, 2025

शिवा पाठशाला में आयोजित हुआ योग दिवस, बच्चों को करवाया योग, दिए टिप्स

Must read

हापुड़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवा प्राथमिक पाठशाला में योग दिवस मनाया गया। डीसी बालिका शिक्षा दीप तोमर ने बच्चों को योग करवाते हुए टिप्स दी।
डीसी बालिका दीपा तोमर ने कहा कि निरोगी काया में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए स्वस्थ शरीर के लिए योग नियमित रूप से करना चाहिए।
शिवा पाठशाला की प्रधानाध्यापिका डा.सुमन अग्रवाल ने बच्चों को योग के बारे में बताया और नियमित तौर पर योग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को योग के साथ साथ अच्छा आहार खाने व फ़ास्ट फ़ूड से होने वाली हानियों के बारे में भी जानकारी दी।
डा.हरजीत कौर ने बच्चों को योग से संबंधित कविताएँ, सुविचार,व महापुरुषों की कहानियां सुनाकर याद करवाई। योग दिवस के अवसर पर शिवा प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र हापुड़ में दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, वेद मंत्रों के शुद्ध उच्चारण का अभ्यास और योग के महत्व की जानकारी बच्चों को दी गयी ।
इस अवसर पर नीतू नारंग, लक्ष्मी शर्मा, सरल, सुमन, सतेन्द्र प्रजापति, अर्चना गुप्ता, गीतू आदि उपस्थित रहे।