भारतीय ऋषि परंपरा के उपहार योग को न केवल भारत में, बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित किया है

0
260
  • मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में मनाया गया बागपत में विशाल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
  • 08 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जनता वेदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में किया गया आयोजन
  • आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग
  • योगों से हमारा शरीर रहता स्वस्थ्य और जीवन मे मिलती है हमें नई खुशहाली

बागपत। भारतीय ऋषि परंपरा के बाहर योग को न केवल भारत में बल्कि दुनिया में प्रतिष्ठित करने का कार्य भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पूरा देश आजादी का अमृत महाउत्सव मना रहा है। आजादी की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में 14 जून से 21 जून तक अमृत योग सप्ताह कार्यक्रम संचालित किए गए, जिसके क्रम में मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद बागपत में विशाल जनसंख्या ने जनता वेदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत में योगाभ्यास के लिए प्रातः 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने प्रतिभाग किया। सांसद ने सभी से आह्वान किया कि व्यक्ति पर सबसे बड़ा धन अपनी निरोगी काया है,इसलिए प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन योग अभ्यास करें। अपने आप को स्वस्थ रखें, निरोगी रखें और प्रसन्न रहें। योग हमारे जीवन में जोड़ने की शक्ति देता है, जिससे हमारा शरीर जुड़ा रहता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर योग नहीं करेगा, स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देगा तो वह अवश्य ही डॉक्टर के पास जाएगा। इसलिए डॉक्टर के पास ना जाकर योग करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें।
सांसद ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा जिला प्रशासन व आयुष विभाग द्वारा जो यह कार्य किया गया है, वास्तव में सराहनीय है, जिसको देखकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हुई। जनता वेदिक डिग्री कॉलेज में यह सबसे बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ है जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी राजकमल यादव की प्रशंसा की।
सांसद ने मंच से स्वयं भी योगा की रुचि दिखाते हुए योग करके दिखाया जिसके सभी लोग मौके पर साक्षी बने।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का राज भवन लखनऊ से सीधा सजीव प्रसारण भी देखा गया और उसी के आधार पर योगाचार्य हर्ष ने सभी को योग कराएं और उन्होंने प्रत्येक योग से होने वाले लाभ का भी उल्लेख किया।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कार्यक्रम में आए आयुष विभाग की टीम के सभी योगाचार्य को सम्मानित किया और उनका हौसला अफजाई की और सभी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपने नित्य प्रतिदिन जीवन में योग अवश्य करें। आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग की थीम दी गई। इसलिए ऋषि-मुनियों की परंपरा को आगे बढ़ाए जाने के लिए और अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग अवश्य करें। योग हमें एक नई ऊर्जा देते हैं ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला, एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा.मोनिका गुप्ता, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती, अधिशासी अभियंता विद्युत अमर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बड़ौत अनुज कौशिक, जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी, जिला अध्यक्ष भाजपा सूरज पाल गुर्जर, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मनु पाल बंसल सहित समस्त अधिकारीगण जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here