मेरठ: भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाईनेसं ने 15 जून, 2022 से 30 जुलाई, 2022 के बीच सभी ग्राहकों के लिए ‘गोल्ड लोन मेला’ के साथ गोल्ड लोन पर आकर्षक ऑफर प्रस्तुत किए हैं। ग्राहकों को दिए जाने वाले पुरस्कारों में एक दंपत्ति के लिए लग्ज़रियस अंतर्राष्ट्रीय टिंप शामिल है। इसके अलावा 45 दिन की इस अवधि में भारत में आईआईएफएल फाईनेंस की 2400 से ज्यादा गोल्ड लोन शाखाओं से गोल्ड लेने वाले हर ग्राहक को निश्चित उपहार दिए जाएगें।
‘गोल्ड लोन मेला ऑफर’ के लॉन्च के बारे में मनीष मयंक, ज़ोनल हेड, गोल्ड लोन, आईआईएफएल फाईनेसं ने कहा,’आईआईएफएल गोल्ड लोन अपने पारदर्शी व्यवहार और सर्वश्रेष्ठ दर पर गोल्ड लोन के साथ भारत में लाखों ग्राहकों का दिल जीत चुका है। अर्थव्यवस्था और व्यवसाय में सामान्य स्थिति बहाल होने के साथ हम सभी ग्राहकों के प्रति अपना आभार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें अपने ‘गोल्ड लोन मेला’ ऑफर में करोड़ों रुपये के उपहार प्रदान कर रहे हैं।’
आईआईएफएल फाईनेंस के ब्रांड एम्बेसडर, रोहित शर्मा के चित्रण वाले आकर्षक उपहारों के अलावा आईआईएफएल फाईनेंस केवल 5 मिनट में लोन की तीव्र प्रोसेसिगं की प्रतिबद्धता के साथ सबसे कम ब्याज दर और सर्वाधिक लोन राशि एवं आसान डिजिटल भुगतान के विकल्प प्रस्तुत कर रहा है।
आईआईएफएल फाईनेंस भारत में सबसे तेजी से विकसित होती हुई और सर्वाधिक रिटेल केंद्रित फाईनेंस कंपनियों में से एक है, जिसके पास 51,000 करोड़ रु. के लोन एस्सेट अंडरमैनेजमेंट हैं। यह 80 लाख से ज्यादा ग्राहकों को सवेाएं देती है। ग्राहकों के साथ सीधी बात और कम ब्याज दर एवं बिना किसी हिडन शुल्क के कारण आईआईएफएल फाईनेंस के ग्राहक और व्यापार में लॉकडाऊन के दौरान भी काफी वृद्धि हुई।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved