हमारी सरकार का भाव गरीब कल्याण एवं सेवा करना: उपमुख्यमंत्री

0
263
  • सुभारती वि.वि.में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग
  • अंतिम पायदान पर खड़े हर गरीब के कल्याण हेतु सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य: उपमुख्यमंत्री
  • प्रत्येक गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता: उपमुख्यमंत्री
  • उपमुख्यमंत्री द्वारा किशोरियों को वितरित की गयी पोषण पोटली

मेरठ। सोमवार को सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का भाव गरीब कल्याण एवं सेवा करना है। इसी उद्देश्य के साथ अंतिम पायदान पर खड़े हर गरीब के कल्याण हेतु सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत आज बिना भेदभाव के प्रत्येक गरीब को सरकार की हर योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनधन खाते खोले गये। इन्हीं जनधन खातों में विभिन्न योजनाओं का लाभ एवं कोरोना महामारी के काल में लाभार्थियों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायी जा सकी। यह प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसानों के लिए सम्मान निधि हो, आयुष्मान भारत योजना या गरीबों के लिए पक्का मकान समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है तथा प्रत्यक्ष रूप से धरातल पर दिख रहा है। प्रत्येक गरीब को पक्की छत उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में समग्र रूप से विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण के साथ सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा आगे भी यह विकास यात्रा अनवरत जारी रहेगीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वारा पांच किशोरियों को पोषण पोटली व आयुष्मान भारत योेजना के लाभार्थियो को हैल्थ कार्ड वितरित किये गये।
इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग दिनेश खटीक, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here