Friday, January 24, 2025

राष्ट्र के नवनिर्माण में छात्र-छात्राओं का योगदान सराहनीय: ज्योत्सना

Must read

हापुड़। चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर पांची के तत्वावधान मे बीएएमएस पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। जिसका शुभारंभ कॉलेज की प्रधानाचार्या ज्योत्सना ने दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य ज्योत्सना ने कहा कि हमे बीएएमएस पाठ्यक्रम में शिक्षा ग्रहण करने के साथ सेवा कार्य, आपसी सौहार्द, राष्ट्र के नव निर्माण मे अपनी सहभागिता करने के लिए दृढ़संकल्प का प्रण लेना चाहिए। आज के छात्र ही राष्ट्र के भविष्य के लिए अमूल्य धरोहर है।
इस अवसर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बहुत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन आस्था कौशिक, मसूद जमाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक आनन्द प्रकाश गर्ग, जितेंद्र सिंघल, निखिल गुप्ता, अंशुल कंसल, डा.प्रियंका भारद्वाज, डा.राहुल, डा.नेहा कौशिक, डा.अनिल यादव, डा.भारत भूषण, डा.नवीन बंसल, डा.प्रगति वालिया, कैलाश अटवाल आदि का सहयोग रहा ।