Friday, January 24, 2025

छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया शर्बत

Must read

बागपत। गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मिर्जा मेडिकल स्टोर बडौली रोड बड़ौत पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया गया। सभी राहगीरों ने समाजसेवियों का शुक्रिया अदा किया। मिर्जा मेडिकल स्टोर के मालिक टीम ओएचटी के जिला उपाध्यक्ष सदाकत मिर्जा ने कहा कि समाजसेवा सेवा का एक रूप पानी पिलाना भी है। प्यासे को पानी पिलाना सभी धर्मो में बताया गया है। गर्मी में ठंडा शर्बत पिलाकर एक आत्मसंतुष्टि मिलती है। इस मौके पर डॉक्टर निर्मल कुमार, विनय जैन, दानिश मिर्ज़ा, परवेज, जाहिद अब्बासी , अबरार , अरबाज आदि ने शर्बत वितरित करने में सहयोग किया।