मेरठ। जिला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद द्वारा वीर शिरोमाणि हिन्दुस्तान के सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जंयती पर बच्चापार्क पर स्थित महाराणा प्रताप की मूर्ति के चौक पर शनिवार को प्रातः 9.30 बजे हवन किया गया तथा शरबत का वितरण किया गया। डा.सोमप्रताप गहलौत द्वारा हवन कार्य किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र कुमारी चौहान कार्यवाहक अध्यक्ष ने की। कार्यक्रम के संयोजक धीरेन्द्र सिंह चौहान रहे । अलका चौहान ने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वीर योद्वा, वचन के पक्के, दुश्मन को भी सम्मान देने वाले, शब्दभेदी बाण में निपुण, अपनी आन बान देश के लिये बलिदान देने वाले, महिलाओं का सम्मान करने वाले राजा पृथ्वीराज चौहान का ऐसा व्यक्तित्व था।
इस कार्यक्रम में महेन्द्र कुमारी, विमला चौहान, साधना चौहान, विजय पाल तोमर, रेखा सैनी आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved