अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के केबिनेट मंत्री आशीष पटेल का मेरठ में आगमन पर किया गया स्वागत

0
232

मेरठ: अपना दल (एस) के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण व बाट माप तोल विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल जो सहारनपुर मंडल के प्रभारी बनाए गए हैं। दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाते समय मेरठ आगमन पर सुभारती कॉलेज पर व दौराला बाईपास पर अपना दल (एस) जिला मेरठ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। मेरठ जनपद में उनका पहला आगमन था। काफी संख्या में भीड़ थी। ढोल आदि से जश्न मनाया गया और फूल मालाओं व गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के नेतृत्व में कृपाल सिंह, मनीष पटेल, वीरेंद्र चौधरी, अलका पटेल, दीपा लोधी, चिरंजीव सैनी, सुनील गुप्ता, नीरज भारद्वाज, इमरान राणा, सुनील दत्त, रविंद्र कुमार, जहीर अहमद, चतरसैन आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here