मेरठ वन प्रभाग द्वारा बीएनएचएस संस्था के साथ मिलकर किया पक्षी संरक्षण वर्कशाप का आयोजन

0
238

मेरठ। गुरुवार को मेरठ वन प्रभाग द्वारा बीएनएचएस संस्था के साथ मिलकर पक्षी संरक्षण वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन एन.के.जानू, वन संरक्षक / क्षेत्रीय निदेशक सामाजिक वानिकी मेरठ वृत मेरठ गंगा प्रसाद प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार, बीएनएचएस के डायरेक्टर डा.विभाष पाण्डव, चिडिया विशेषज्ञ डा.रजत भार्गव, पशु चिकित्साधिकारी / वन्य जीव विशेषज्ञ डा.आर.के.सिंह द्वारा अपने विचार व अनुभव साझाा किये गये। उक्त वर्कशाॅप में 7 जनपद के वन अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी जोन द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुये बताया कि हमें न केवल बड़े दिखने वाले पशु-पक्षियों अपितु सभी पक्षियों पर ध्यान देते हुये उनका संरक्षण करने के लिए कदम उठाने है। डा.विभाष पाण्डव ने अपने जीवन के कुछ अनछुए पहलुओ से अवगत कराते हुये सभी को स्वाम्प डियर आदि के लिए प्रोत्साहित किया। डा. रजत भार्गव ने पहाड़ी बया पक्षी के बारे में विस्तृत रूप से प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। डा.आर.के.सिंह द्वारा मानव वन्य जीव द्वन्द के बारे में वनकर्मियों को किन-किन चीजों का ध्यान दिया जाना होता है,के सबंध में अवगत कराया।
प्रभागीय निदेशक राजेश कुमार द्वारा उक्त पक्षी संरक्षण कार्यशाला की विशिष्टियों से अवगत कराते हुये कार्यशाला में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here