Friday, January 24, 2025

गंगा दशहरा पर विनीत अग्रवाल शारदा ने बांटा हलवा-पूड़ी का प्रसाद

Must read

मेरठ। नई सड़क शास्त्री नगर खोखा व्यापार संघ द्वारा भोलेश्वर मन्दिर पर गंगा-दशहरा के शुभ अवसर पर आयोजित भण्डारे में मुख्यतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने भण्डारे में हलवा-पूड़ी का प्रसाद बांट कर शुभारंभ किया। भण्डारे के शुभ अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने कहाकि आज मां गंगा का धरती पर अवतरण दिवस हैं और मां गंगा जीवन दायिनी मोक्ष प्रदायनी हैं। शारदा ने कहाकि बड़े सौभाग्य का विषय है कि हमने भारत मां की धरती पर जन्म लिया है और मां गंगा का स्वरूप के दर्शन करने का लाभ मिला। देश के प्रधानमंत्री के आवाहन को अपने जीवन में उतार कर हम सबको मां गंगा की स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिये। इस अवसर पर भाजपा आपदा राहत विभाग के क्षेत्रीय संयोजक आलोक सिसोदिया एवं भाजपा व्यापारी नेता उमेश शारदा, भण्डारे के आयोजक पण्डित सुनहरी सिंह पान वालों ने मुख्य अतिथि भाजपा नेता विनीत शारदा एवं आलोक सिसोदिया का स्वागत किया।