मेरठ। सनातन धर्म इन्टर कालेज, सदर, मेरठ के पूर्व प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद,मेरठ के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व.श्री सुदीप शर्मा को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आज उनके निवास स्थान जानी खुर्द में प्रातः हवन कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात् उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उपस्थित समस्त लोगों ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना करते हुए उनकी प्रशासनिक क्षमता के लिए भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस अवसर पर उनके परिजनों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद सुशील कुमार सिंह,प्रदेश, जिला मंत्री संजय शर्मा,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा.उमेश चंद त्यागी,जिला मंत्री पंकज शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सनातन धर्म इन्टर कालेज, सदर के प्रधानाचार्य अरुण गर्ग,पूर्व विधायक जितेन्द्र पाल सिंह सतवाई आदि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
इस अवसर पर सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही स्व.सुदीप शर्मा के परिवार को उत्तर प्रदेश शासन से कोविड-19 के संक्रमण से दुखद निधन होने के एक वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक भी कोई अनुग्रह राशि प्राप्त नहीं होने पर बड़ा दुख और असंतोष व्यक्त किया । जैसा कि सर्वविदित है कि स्व.सुदीप शर्मा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के दौरान जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए गए लिखित और मौखिक आदेशों का पूरी निष्ठा और मनोयोग से पालन करते हुए चुनाव कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर अपना शतप्रतिशत योगदान दिया। इसी बीच वह कोरोना संक्रमित हो गए तथा गाजियाबाद के निजी अस्पताल एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,नई दिल्ली में लगातार लगभग चालीस दिन तक भर्ती रहकर अपना इलाज कराया। परन्तु दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान ही दिनांक 18/06/2021 को उनका दुखद निधन हो गया।
जिला अधिकारी, मेरठ ने अपने पत्र दिनांक 13 दिसम्बर,2021 के द्वारा उन्हें पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान ही कॉविड-19 से संक्रमित होने के कारण सरकारी सहायता का पात्र माना है। परन्तु दुर्भाग्यवश आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर तक भी उनके परिवार को सरकारी अनुग्रह राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ,मेरठ के जिला मंत्री पंकज शर्मा ने स्वयं मुख्य सचिव,पंचायती राज अनुभाग -3,उत्तर प्रदेश शासन,लखनऊ के कार्यालय में सम्पर्क किया,परंतु वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। सरकार के त्रुटिपूर्ण/ अमानवीय शासनादेश दिनांक 01 जून,2021 के द्वारा केवल तीस दिन के अंदर मृत कार्मिक को ही सरकार द्वारा सहायता राशि का भुगतान किया गया है। जबकि कोई व्यक्ति इलाज के दौरान कितने दिन बाद परलोक सिधारेगा इस बात को विधाता के अलावा कोई व्यक्ति या शासनादेश तय नहीं कर सकता है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा.उमेश चंद त्यागी ने कहा कि वह अतिशीघ्र ही माननीय माध्यमिक शिक्षा मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार),उत्तर प्रदेश शासन गुलाबो देवी से मिलकर इस बात को प्रमुखता से उठाएंगे और स्व.सुदीप शर्मा के परिवार को न्याय दिलाकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved