शिक्षा संकाय एवं शारीरिक शिक्षा विभाग में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

0
308

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के रंगीला सांस्कृतिक क्लब, शिक्षा संकाय, शारीरिक शिक्षा विभाग और शिक्षा विभाग में फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा.जी.के.थपलियाल, प्रतिकुलपति डा.अभय शंकरगौड़ा, शिक्षा संकाय के डीन डा.संदीप कुमार, शिक्षा विभागाध्यक्ष डा.अनोज राज, डा.नीरज कर्ण सिंह, डा.महावीर सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कुलपति डा.जी.के.थपलियाल ने छात्रों को जीवन का बहुमूल्य पाठ पढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को सराहा।
फेयरवेल पार्टी का आयोजन धड़कते हुए माहौल, फुट-टैपिंग, संगीत और मंच प्रदर्शन के हुआ। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डा.रूबी, संगीता और निशा सैनी आदि निर्णायक रही। डा.संदीप कुमार ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्होंने आशीर्वाद के साथ बच्चों को सफलता का मंत्र भी दिय। कार्यक्रम के अंत में डा.अनोज राज ने कुलपति डा.जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, शिक्षा संकाय के डीन डा.संदीप कुमार सहित सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। मिस फेयरवेल एमएड की छात्रा प्रियंका चौधरी, मिस्टर फेयरवेल एमएड के छात्र अभ्युदय कुमार, मिस फेयरवेल बी.एड की छात्रा लाइबा, मिस्टर फेयरवेल बी.एड के छात्र शुभम त्यागी, मिस फेयरवेल बी.ई.एल.एड की छात्रा रिया, मिस्टर फेयरवेल बी.ई.एल.एड के छात्र सूरज सिंह बने।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here