Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी ने किया आईटीआई साकेत स्थित ईवीएम वेयर हाउस का रूटीन निरीक्षण

Must read

मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा आईटीआई साकेत स्थित ईवीएम वेयर हाउस का रूटीन निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी के प्रतिनिधियो के साथ वेयर हाउस में रखी गयी ईवीएम मशीनों का विधानसभावार सुरक्षित होने के दृष्टिगत समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। वेयर हाउस में ईवीएम मशीन सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखी हुयी पायी गयी तथा मौके पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं प्रमुख राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।