बागपत। वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्राओं को उच्च शिक्षा में सहयोग प्रदान करने के लिए उच्च क्वालिटी के 94 मोबाइल सेट भिजवाए हैं।
जिनको कॉलेज के बीए तृतीय एवं बीएससी होम साइंस तृतीय की छात्राओं को बागपत के सांसद डा.सत्यपाल सिंह के प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने अपने कर कमलों से वितरित किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार आपकी उच्च शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण एवं प्रोत्साहन के लिए प्रतिबद्ध है। आपको इसकी सहायता से शिक्षा में उन्नति करके अपने परिवार एवं जिले का नाम रोशन करना है। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इस मोबाइल के सदुपयोग से आप दुनिया भर का ज्ञान गूगल के माध्यम से प्राप्त कर अपनी उन्नति के द्वार खोल सकते हैं। अध्यक्षता चौधरी ईश्वर सिंह ने की। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा पर्यवेक्षक डा.अमित कुमार जैन, स्टेट बैंक की ब्रांच मैनेजर अर्पणा जैन, प्रबंध समिति के अशोक कुमार, जय श्रीराम, अनिल कुमार गांधी, प्राचार्य डा.कमला अग्रवाल, डा.निर्मला, शिल्पा वर्मा, ममता आर्य, प्रवीण कुमार, ममता रानी, संजय कुमार सैनी, नितिन वशिष्ठ, रामकिशोर, प्रेमवती, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved