प्रदेश सरकार जातिगत जनगणना बिहार राज्य की तर्ज पर कराये

0
190

बागपत। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अशोक कश्यप ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से जातिगत जनगणना कराने की मांग की है।अशोक कश्यप ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार जानबूझकर जातिगत जनगणना नही कराना चाहती है, क्योंकि सरकार की मनसा पिछड़ो के प्रति ठीक नही है।
अशोक कश्यप ने यह भी कहा कि यदि सरकार की मनसा पिछड़ो के प्रति ठीक है तो बिहार राज्य की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार को अपने स्तर से जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए, जिससे प्रदेश के सभी धर्मो ओर समुदाय की गिनती हो सके और यह पता चल सके की किस समुदाय की कितनी संख्या है। जिसके अनुसार जिसकी जितनी संख्या भारी,उतनी ही सरकार में भागीदारी दर्ज हो सके।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here