बिनौली। कहते हैं इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता इसी को साकार करते हुए बरनावा पुलिस चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबिल सत्यवीर शर्मा ने एक मृत बंदर को दफनाकर इंसानियत का फर्ज निभाते हुए मानवता की मिशाल पेश की है। उनके इस पुण्य कार्य की ग्रामीणों ने प्रशंसा की।
हैड कांस्टेबिल सत्यवीर शर्मा होमगार्ड सेंसरपाल को साथ लेकर फैंटम से मेरठ बड़ौत मार्ग पर गश्त कर रहे थे कि उन्हें सड़क पर एक बंदर मृत हालत में पड़ा मिला। मृत के आसपास से तेज रफ्तार से वाहन गुजर रहे थे।मृत बंदर को कोई वाहन कुचल ना दे यही देखते हुए कांस्टेबिल बंदर उठाकर सड़क किनारे एक खेत में ले गया और गड्ढा खोदकर लाल कपड़े में बंदर के शव को लपेटकर पूरे रीति रिवाज के साथ बंदर दफनाकर इंसानियत का फर्ज निभाकर मानवता की मिशाल पेश की। कांस्टेबिल के इस पुण्य कार्य की मास्टर अरुण त्यागी, संदीप जैन, विशाल जैन, मोहित जैन, विक्की जैन, अबरार खान, चांद मोहमद आदि ग्रामीणों ने प्रशंसा की है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved