नहटौर। टीसीए कान्वेंट स्कूल में चल रहे समर कैम्प के समापन अवसर पर बच्चों ने जमकर नृत्य करने के साथ विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया।
आज समर कैम्प के अन्तिम दिन बच्चों ने सिंगिंग, डांसिंग कर खूब धमाल मचाया, इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अंत में वाटर पार्क में खूब मौज मस्ती की।
स्कूल प्रबंधक इमरान सिद्दीकी ने बताया स्कूल में चल रहे समर कैम्प में बच्चों ने भरपूर मोज मस्ती करने के साथ साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अवसर भी प्राप्त किए। कैम्प को मनोरंजक बनाने व बच्चो के सर्वागीण विकास के अवसर प्रदान करने में प्रधानाचार्य सिम्मी खान, रहमत , दीपिका, शाहजहाँ, अमित, सुलेमान , सलीम, खुशानवाज, गौरव, लईक, मनोज , रीतू, क्यामुद्दीन व नवेद ने अपना भरपूर योगदान दिया।