
बागपत। सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब के कार्यकर्ता बड़ौत के पांडव नगर स्थित विशाल बालियान के आवास पर पहुंचे और उनके लेफ्टिनेंट बनने पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर राज्यमंत्री केपी मलिक मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की कि वह कड़ी मेहनत के साथ पढ़ लिखकर शिक्षा ग्रहण करें, ताकि वह आर्मी, एनडीए व पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा कर सके। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि वह उन्हें सभी सुख सुविधाएं दिलाने के लिए सरकार से बातचीत करेंगे। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजवीर चौहान, सचिव दीपक राज, कोषाध्यक्ष संजीव दांगी, सत्येंद्र तोमर, धर्मेंद्र आर्य, हरपाल तोमर, राजवीर सिंह, डॉक्टर चरण सिंह, रणधीर राणा आदि थे।