Friday, January 24, 2025

क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण शुरू, 8 गांव के निवासियों को मिलेगी राहत

Must read

नहटौर। धामपुर मार्ग स्थित भट्टे से सेढा होते हुए ग्राम मिलक तक तीन किमी क्षतिग्रस्त मार्ग के दिन अब बहुरेंगे। ग्राम प्रधान सेढा अरशद अंसारी की मेहनत और एसडीएम धामपुर के आश्वासन के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया हे जिससे आठ गावो के लोगो को राहत मिलेगी।
मालूम हो की भट्टे से मिलक तक का मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, हाल यह था की सड़क में गड्ढे नही बल्कि गड्ढो में सड़क तबदील हो गई थी। जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले आठ गावों के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अरशद अंसारी से उक्त मार्ग बनवाये जाने की मांग की थी। अरशद अंसारी ने अपनी टीम के साथ धामपुर एसडीएम विजय वर्धन तोमर, तहसीलदार कमलेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य अभीजीत उर्फ़ विक्की, अफजलगढ़ चेयरमेन सलीम अंसारी से सम्पर्क कर उक्त सड़क बनाये जाने की मांग की थी। एसडीएम और तहसीलदार ने मोका मुआयना करते हुए माना था की सड़क की हालत बेहद खराब हे और उन्होंने उसे पीडब्ल्यूडी विभाग से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया था। दोनों अधिकारियो के आश्वासन और अभिजीत उर्फ़ विक्की, सलीम अंसारी की महनत की बदौलत उक्त सड़क के दिन बहुरेंगे। ग्राम प्रधान अरशद अंसारी एव उनकी टीम की देखरेख में पीडब्लूडी विभाग द्वारा उक्त सड़क का निर्माण शुरू हो गया हे। निर्माण शुरू होने पर जुलफुकार अली, इम्तियाज अहमद, अकरम अंसारी, मो इरशाद, जान मोहम्मद आदि ग्रामीणों ने अधिकारियो जनप्रतिनिधियो सहित ग्राम प्रधान अरशद अंसारी की महनत की सराहना की हे।इधर ग्राम प्रधान अरशद अंसारी ने भी इस कार्य में उनका सहयोग करने पर अपनी टीम के सदयो और अधिकारियो जनप्रतिनिधियो का आभार व्यक्त किया हे।