आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा जाए: भाकियू

0
224

हसनपुर(मुबारिजपुर)। विकासखंड गंगेश्बरी क्षेत्र के रहरा ब्लॉक परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की मासिक पंचायत आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता ओमपाल सिंह ने तथा संचालन शीशपाल सिंह ने किया। पंचायत के चलते वक्ताओं ने निम्न विचारों पर चर्चा की। तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र सैनी ने बताया कि गंगेश्बरी ब्लॉक क्षेत्र मे किसानों को भरपूर बिजली दी जाए। उधर दड़ियाल में करीब 700 बीघा चरागाह की भूमि पर लोगों का कब्जा है, इसे सरकार के निर्देशनुसार कब्जा मुक्त किया जाए। ब्लॉक क्षेत्र गांवो में आवारा पशुओ के आतंक से किसान बहुत परेशान है, इनको पकड़कर गौशाला मे भेजे जाए। बैंको मे दलालों के हौसले बुलंद है, इन पर कड़ी कार्रवाही की जाए। हसनपुर रहरा मार्ग पर डग्गामार बहान यात्रियोयों से अधिक पैसे वसूल रहे है एवं मार्ग पर हादसो को न्योता दे रहे है, इस ध्यान देते हुए अंकुश लगाया जा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद नागर, ब्लॉक अध्यक्ष डा.योगेन्द्र कुमार, शीशपाल, अशलम सैफी, राजू चौहान, शुभम नागर, अब्दुल वसीम, ओमपाल सिंह, सुभाष ,बबलू शर्मा, शेरपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here