मूर्ति देवी बालिका स्कूल में 15 दिनी समरकैंप शुरू

0
247
मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ स्कूल में यौगिक क्रियाएं सीखती छात्राएं। 
  • समरकैंप में प्रथम दिन बच्चों ने पूल पार्टी में मचाया धमाल

बिनौली। मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ स्कूल बिनौली में बुधवार को ग्रीष्मकालीन 15 दिवसीय समरकैंप का शुभारंभ हुआ। समरकैंप में प्रथम दिन छात्राओं ने यौगिक क्रियाएं सीखी और छोटे बच्चों ने पूल पार्टी में नहाते हुए जमकर धमाल मचाया।
आयोजित समरकैंप का शुभारंभ प्रबंधक विनोद गिरी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवजलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए समरकैंप का आयोजन होना जरूरी है।

मूर्ति देवी बालिका विद्यापीठ स्कूल में पूल पार्टी में नहाते बच्चे

समरकैंप में प्रथम दिन छात्राओं को स्वस्थ्य रहने के लिए यौगिक क्रियाएं सिखाई गयी। साथ ही छोटे बच्चों ने पूल पार्टी में नहाकर जमकर धमाल मचाया। प्रधानाचार्या बबीता पाराशर ने बताया कि 15 जून तक चलने वाले इस समरकैंप छात्राओं व छोटे बच्चों को डॉस, नॉन फायर कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, अंग्रेजी व हिन्दी व्याकरण, कंम्प्यूटर, ग्राफिक्स, गणित व विज्ञान की बेसिक कक्षाएं निशुल्क संचालित की जाएगी।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here