पेरिफेरल हाईवे पर कट देने पर सांसद व परिवहन मंत्री का जताया आभार

0
232
बागपत के बड़ा गांव में पेरिफेरल हाईवे पर कट देने पर सांसद का सम्मान करते जैन समाज बड़ा गांव व खेकड़ा के लोग

बागपत। ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर बड़ा गाँव के लिए कट देने पर जैन समाज के लोगों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व बागपत के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह से दिल्ली जाकर मिले और फूल बुग्गा भेंट कर उनका सम्मान किया। बड़ा गांव में कट देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस कट का निर्माण 66 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यहां पर कट मिलने से बड़ा गांव स्थित विख्यात जैन मंदिर को आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर त्रिलोक तीर्थ धाम कमेटी के राजेंद्र प्रसाद जैन अधिष्ठाता, गजराज गंगवाल अध्यक्ष, महेंद्र कुमार कार्याध्यक्ष, प्रवीण कुमार जैन निर्माण अध्यक्ष, श्यामलाल जैन प्रचार मंत्री, त्रिलोकचंद जैन प्रबन्धक, जैन मिलन खेकड़ा के अध्यक्ष मनोज जैन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here