Friday, January 24, 2025

नेत्र शिविर में 150 की आंखों की जांच की

Must read

बड़ौत। क्षेत्र के बिजरोल गांव में बुधवार को रोटरी क्लब बड़ौत के सहयोग से एडीके जैन नेत्र अस्पताल खेकड़ा ने विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें जिसमें नेत्र विशेषज्ञों ने 150 रोगियों के आंखों की जांच कर 12 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया है व 115 लोगो को चश्मे वितरित किए गए।
नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ रोटरी क्लब बड़ौत के द्वारा किया गया। शिविर में नेत्र चिकित्सक डा.रेखा प्रकाश, डा.आदित्य प्रकाश, रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र जैन, संजय जैन, रंजन शर्मा, सुभाष जैन, ने 150 नेत्र मरीजों की आंखों की जांच कर 12 मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया ओर 115 को चश्में वितरित किये। इस शिविर में जितेंद्र जैन, राकेश जैन, संजय जैन, सुभाष जैन, राजन शर्मा अंकुर जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।