बडौत: नगर स्थित राष्ट्रीय योगी सेना गोरक्षा प्रकोष्ठ के जनपद कार्यालय पर आयोजित योगी सेना गोरक्षा प्रकोष्ठ के शपथ समारोह में सभा की अध्यक्षता करते हुए आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के डायरेक्टर समाज सेवी आर०आर०डी० उपाध्याय आँखें के पर्यावरण संरक्षक रवि कुमार एडवोकेट व विकास कुमार बड़गुर्जर ने राष्ट्रीय योगी सेना गोरक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सोनू प्रधान व प्रदेश महामंत्री सुधीर स्वामी सहित अन्य पदाधिकारीयों को आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क की ओर से पौधें भेंट कर पवित्र अवसरों पर पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।
समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा पौधा रोपण केवल हमारी औपचारिकता नहीं बल्कि हमारा नैतिक कर्तव्य है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर सचिन, ईश्वर शर्मा, प्रमोद कुमार, मा० मनोज कुमार, दीपक शर्मा, एन्जेलिना जॉर्ज, चन्द्रकान्ता राजपूत आदि उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved