नजीबाबाद। गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद और किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत दस करोड़ से अधिक किसानों को इक्कीस हजार करोड़ की ग्यारहवीं किस्त का हस्तांतरण हिमाचल प्रदेश के शिमला से किया गया। इस कार्यक्रम को नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल की अध्यक्षता एवं खंड विकास अधिकारी विजय यादव के संचालन में डबाकरा हाल में एल.ई.डी लगाकर भारत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों, ग्रामीण महिलाओं, किसानों, क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों को ऑनलाइन सुनवाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी केंद्र सरकार ने अनेक जनहित योजनाएं चलाकर समाज के हर वर्ग का विकास करने में लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास का सबसे सफल हो रहा है। जिसका उदाहरण आज डबाकरा हाल सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए व्यक्तियों से भरा हुआ है। उन्होंने खंड विकास के सभी अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि बिना किसी भेदभाव के पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विजय यादव, एडीओ पंचायत राकेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, आपूर्ति अधिकारी अमित कुमार, प्रभारी बीडियो रणजीत सिंह, भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, राम किशन प्रजापति, योगेन्द्र सिंह, शुभम प्रजापति, सूर्यांशु उपाध्याय, ग्राम प्रधान धीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, धूम सिंह, सुमित गुर्जर, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, नरेंद्र सिंह उपाध्याय, राकेश प्रजापति, भूमेश राजपूत, इमराना, नाजिया अंसारी, प्रधान छोटे सिंह, कन्हैया सिंह, धनीराम सिंह शमशाद अहमद आदि ने प्रधानमंत्री का सम्बोधन सुना। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नजीबाबाद भी मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved